पत्रकारिता के पेशे में कौन अपनी पत्रकारिता को कितना ‘निष्पक्ष’ और खुद को कितना ‘तटस्थ’ रख पाता है, इसे तो बहस तलब विषयों की सूची में रखा जा सकता है। लेकिन उन्हें किस सूची में रखा जाए जो खुलेआम दोगलापन कर रहे हैं?

अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए। ABP न्यूज सीएम योगी के कार्यक्रम और विपक्षी दल कांग्रेस के कार्यक्रम को कैसे कवर कर रहा है। 25 दिसंबर योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में टैबलेट व स्मार्टफोन बांटने के नाम पर हजारों की भीड़ इकट्ठा की। ABP ने इसे एक सामान्य कार्यक्रम के रूप में कवर किया है। वहीं दूसरी तरफ आज कांग्रेस द्वारा झांसी में आयोजित मैराथन को ABP ने सीधे कोविड से जोड़ दिया।

May be an image of 1 person
भीड़ को लेकर ABP का ये दोहरा रवैया क्यों है?  क्या भाजपा स्वदेशी आयुर्वेदिक भीड़ जुटा रही है जिससे ओमिक्रोन का खतरा नहीं है? भीड़ तो भीड़ होती है न? ABP न्यूज सत्ता और विपक्ष के भीड़ में फर्क क्यों कर रहा है?

25 तारीख को ही योगी आदित्यनाथ ने ‘जन विश्वास’ यात्रा भी निकाली थी। इस यात्रा में उमड़ी भीड़ की तस्वीर खुद सीएम ने ही ट्विटर पर साझा की है।

पीएम मोदी ने कल शाम में ही राष्ट्र को संबोधित करते हुए मास्क के इस्तेमाल पर जोड़ दिया था। लेकिन सीएम योगी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने मास्क नहीं पहना है।

Image
ABP न्यूज से सीएम योगी की ये भीड़ क्यों गायब है? अगर ABP न्यूज को बढ़ते ओमिक्रोन की इतनी ही चिंता है तो वो सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा द्वारा जुटाई जा रही भीड़ भी पर सवाल क्यों नहीं उठा रहा? फिलहाल ABP न्यूज के रवैयै से ये साफ पता चल रहा है कि वो पत्रकारिता के नाम पर भाजपा के लिए पक्षपात कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here