बीते साल से चल रहे किसान आंदोलन को मीडिया द्वारा कई बार बदनाम करने की कोशिश की गई है। वहीं कुछ चुनिंदा ही न्यूज़ चैनल ऐसे हैं। जो लोगों के बीच सच्चाई दिखा रहे हैं।

इसी बीच खबर सामने आई है कि एबीपी न्यूज़ चैनल के सीनियर रिपोर्टर रक्षित सिंह ने नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्विटर पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरठ की किसान महापंचायत कवर करने पहुँचे ABP न्यूज़ के सीनियर रिपोर्ट रक्षित सिंह ने महापंचायत के मंच पर चढ़ नोकरी छोड़ी। उन्हों ने आरोप लगाया की न्यूज चैनल खबर सच्ची खबर नहीं दिखाती।

इस किसान महापंचायत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे मां-बाप ने अपने खून पसीने की कमाई से मुझे पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाया कि मैं इस पेशे को चुन पाया।

मैंने इस पेशे को इसलिए चुना क्योंकि मैंने सच दिखाना था। लेकिन हमें न्यूज़ चैनल द्वारा सच नहीं दिखाने दिया जा रहा। आज मैं इस नौकरी को लात मारता हूं।

मैंने सालों तक इस प्रोफेशन में नौकरी की है। आज तक मुझ पर कोई किसी भी तरह का आरोप नहीं लगा सकता। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज की तारीख में मुझे एक साल का 12 लाख रुपए का पैकेज दिया गया है।

मेरे पिता को गुजरे 10-12 साल हो चुके हैं। घर में बीवी बच्चे और बूढ़ी मां है जिनका पालन पोषण मेरी जिम्मेदारी है।

हर रोज मैं अपनी बीवी से यह सवाल पूछता हूं कि अगर मैंने यह नौकरी छोड़ दी। तो अपने बच्चे का पालन पोषण कैसे करूंगा। क्योंकि मैं जानता हूं कि नौकरी छोड़ने के बाद मुझ पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। हो सकता है कि मैं सड़क पर जा रहा हूं और मुझ पर ट्रक चढ़ जाए।

उन्होंने कहा कि आज न्यूज़ चैनल द्वारा मुझे इस किसान महापंचायत को कवर करने के लिए भेजा गया था। जहाँ मैंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here