महाराष्ट्र में नए साथियों के साथ सरकार बनाने के बाद शिवसेना अब गोवा में तख्ता पलट की तैयारियों में जुट गई है। शिवसेना का कहना है कि वह महाराष्ट्र की तर्ज़ पर ही गोवा में भी चमत्कार कर के दिखाएगी।

शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि गोवा में एक नया राजनीतिक समीकरण आकार ले रहा है और जल्द ही महाराष्ट्र की तरह गोवा में चमत्कार हो सकता है। उन्होंने कहा कि ये चमत्कार अब देशभर में दिखेगा। शिवसेना देश में गैर-बीजेपी राजनीतिक मोर्चा बनाना चाहती है।

शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, “गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम विजय सरदेसाई अपने तीन विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं। गोवा में एक नया राजनीतिक फ्रंट आकार ले रहा है, जैसा कि महाराष्ट्र में हो चुका है। जल्दी ही गोवा में आपको एक चमत्कार दिखाई देगा”।

अमित शाह को झारखंड में सताने लगा है हार का डर, बोले- इतनी ‘भीड़’ से नहीं जीत पाएंगे

राउत के इस बयान पर गोवा के उप-मुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर का कहना है कि वह सपने देख रहे हैं। गोवा के लोगों के पास एक मज़बूत सरकार है।

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच 1989 में गठबंधन हुआ था। इस बार भी दोनों पार्टियों ने चुनाव साथ लड़ा। लेकिन चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों के बीच मतभेद हो गए। जिसके बाद शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला लिया।

कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने के लिए राज़ी हो गई। जिसके बाद उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए और बीजेपी राज्य में सबसे ज़्यादा सीटें पाने के बावजूद सरकार नहीं बना सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here