महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के पहले ही भाजपा खेमे की हालत खराब होती जा रही है। अब उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ इस बात के भी संकेत दे दिए गए हैं कि भाजपा कल फ्लोर टेस्ट के पहले ही हार मान सकती है।

दरअसल आज सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि कल शाम तक महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होना है। इसके साथ ही आदेश दिया कि कल सदन की पूरी कार्यवाही का टेलीविजन पर लाइव प्रसारण होगा।

इस आदेश के बाद दोनों खेमों में हलचल मची हुई थी। जहां एनसीपी शिवसेना और कांग्रेस खेमा इस बात को लेकर उत्साहित था कि जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट होगा और विधायकों को छुपाने-संभालने का सिलसिला खत्म होगा वहीं दूसरी तरफ भाजपा खेमा बुरी तरह से घबराने घबराया हुआ दिखाई देने रहा था। क्योंकि भले ही कागजी रूप से 170 विधायकों का दावा कर लिया गया हो लेकिन वास्तव में बीजेपी के पास एनसीपी के विधायकों का समर्थन नहीं है।

अजित पवार ने भले ही समर्थन दिखाया था लेकिन आखिर में वो भी अकेले पड़ गए थे अब रही सही कसर उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर पूरी कर दी है।

इसी बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस ने भी घोषणा कर दी है कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्पष्ट करने वाले हैं। सवाल उठता है कि क्या बीजेपी आज ही हथियार डाल देने वाली है ?

क्या वो कल लाइव ब्रॉडकास्ट में जलील होने से पहले ही अपने हार मान लेना चाहती है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here