yogi akhilesh

उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे भले ही आ चुके हैं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दोबारा सरकार गठन की तैयारी भी हो रही है मगर विपक्ष की तरफ से उठने वाले सवाल अभी कम नहीं हो रहे हैं।

मतगणना के पहले जगह-जगह पकड़ी जा रही ईवीएम और मतगणना के दौरान हो रही धांधली की तमाम खबरें आने के बाद जब आखरी परिणाम आ गए तब भी ईवीएम पर सवाल जारी रहे। पोस्टल बैलट में सपा गठबंधन बेहतरीन मत मिलने की वजह से सवाल और भी तेज़ हो रहे हैं।

अब प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इसपर सवाल उठाते हुए लिख रहे हैं –“पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है।

पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भले ही सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के जरिए सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों का धन्यवाद किया है मगर पोस्टल बैलट में खुद को मिली ज्यादा मत का जिक्र करके, इसे असली चुनावी नतीजे बता करके वो चुनाव में धांधली की ओर इशारा कर रहे हैं। या कहें चुनाव में निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here