प्रधानमंत्री मोदी के नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू पर चर्चा जारी है। जहाँ एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने निशाना साधते हुए कहा था कि हकीकत रूबरू हो तो अदाकारी नहीं चलती। जनता के सामने चौकीदार, मक्कारी नहीं चलती। वहीँ पीएम मोदी के इस इंटरव्यू पर अब विपक्षी नेता सवाल करने लगे है।

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर लिखा- कोई माई का लाल है जो आज बीच चुनावों में देश के प्रधानमंत्री से इंटरव्यू में पूछ सके, देश में बेरोजगारी 45 सालों में सबसे अधिक क्यों है?

मोदी के इंटरव्यू पर बोले तेजस्वी- 5 साल कोई काम नहीं किया, अब अक्षय कुमार ही नैया पार लगा दें

कितना कालाधन देश वापस लाये? किसान क्यों आज भी आत्महत्या कर रहे हैं? क्यों आज भी बेटियाँ सुरक्षित नही हो पाईं? नोटबन्दी के परिणाम क्या आये?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार को एक इंटरव्यू दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के ज़रिये देश के ज़्यादातर समाचार चैनलों पर 67 मिनट का यह इंटरव्यू प्रसारित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास पर हुए इस इंटरव्यू में अक्षय ने नरेंद्र मोदी से उनकी दिनचर्या, खान-पान की आदतों, पसंद और बचपने के क़िस्सों पर सवाल पूछे गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here