anubhav sinha
Anubhav Sinha

कोरोना वायरस का ख़ौफ पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है। अब तक ये वायरस दुनियाभर में तीन हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान ले चुका है। भारत में भी अबतक 81 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। जिसमें एक की मौत हो चुकी है।

इस वायरस को लेकर सरकार की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से इस वायरस से निपटने के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वहीं इतने ख़तरनाक वायरस को लेकर हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा बेतुके बयान भी सामने आ रहे हैं।

हिंदू महासभा ने दावा किया है कि गौमूत्र के सेवन से इस वायरस से बचा जा सकता है। हद तो ये है कि हिंदू महासभा ने वायरस से निपटने के लिए गौमूत्र पार्टी का आयोजन भी किया है।

टी पार्टी की तर्ज पर रखी गई गौमूत्र पार्टी दिल्ली स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय में 14 मार्च को होगी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने लोगों से इस पार्टी में शरीक होने की अपील की है।

बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा ने हिंदू महासभा की इस हरकत पर अफ़सोस जताते हुए ज़ोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “वो पीने के लिए गौमूत्र लाएंगे। एक समय था जब पूरी दुनिया हमें सपेरों के रूप में जाना करती थी। फिर हमने दुनिया को डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और बहुत कुछ दे दिया। इस बार हम सपेरों से भी पीछे वाली सदी में चले गए हैं”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here