anurag kashyap
Anurag Kashyap condemns pm modi for CAA

विवादित नागरिकता कानून के ख़िलाफ़ अब देश में विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है। आम लोग सड़कों पर नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोग खुलकर CAA और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं। मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

अनुराग कश्यप ने करके कहा कि, “हमारा प्रधान सेवक, हमारा प्रधानमंत्री, जनता का प्रधान नौकर नरेन्द्र मोदी बहरा है, गूंगा है और भावनाओं के परे है।”

कश्यप ने ट्वीट करके मोदी को कहा कि, “वो सिर्फ नौटंकी है जो भाषण दे सकता है बाकी कुछ उसके बस का नहीं है। उसको ना दिखाई दे रहा है ना सुनाई दे रहा है। वो अभी नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है।”

नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। भाजपा की मोदी सरकार पर आरोप है कि सरकार CAA और NRC के माध्यम से धर्म विशेष को टारगेट करने का काम कर रही है।

बता दें कि 19 दिसम्बर को मुंबई में हजारों की तादात में लोगों ने नागरिकता कानून और एनआरसी का सड़कों पर उतर कर विरोध किया। इसमें बॉलीवुड से स्वरा भास्कर, राकेश ओम प्रकाश मेहरा, फरहान अख्तर आदि  तमाम बड़े लोग शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here