नागरिकता संशोधन बिल (CAB) का जहां विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं, इसे संविधान विरोधी बता रहे हैं। वहीं बीजेपी के कुछ अपने नेता भी इसके खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। BJP नेता एवं असमी अभिनेता रवि शर्मा ने इस बिल का विरोध करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

इस बात की जानकारी इकनॉमिक टाइम्स के सीनियर एडिटर शांतनु शर्मा ने ट्विटर के ज़रिए दी है। बता दें कि रवि शर्मा इसी साल अगस्त में बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें सूबे के मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय स्तर के नेता शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई थी।

रवि शर्मा के अलावा सिंगर ज़ुबीन गर्ग ने भी सिटिज़नशिप बिल का विरोध किया है। ज़ुबीन वही सिंगर हैं जिन्होंने 2016 में बीजेपी के चुनाव कैंपेन के लिए गाना गाया था। वहीं ऐसी अटकलें भी लगाई दा रही हैं कि थियटर के जाने माने कलाकार जतिन बोरा भी भाजपा का साथ छोड़ सकते हैं।

ग़ौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 पेश किया है। इस बिल का विपक्ष भारी विरोध कर रहा है और इसे संविधान के खिलाफ बता रहा है। इसके बावजूद ये तय है कि लोकसभा में बिल आसानी से पास हो जाएगा।

लोकसभा में भाजपा के पास ही बहुमत के आंकड़े से ज्यादा, 303 सांसद हैं लेकिन राज्यसभा में भाजपा को एनडीए के बाहर से भी मदद की जरूरत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here