‘सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर मरीजों से मोलभाव करते हैं और वे शैतान बन गए हैं।’ ऐसा कहना है विवादित बयान में महारथ हासिल कर चुके बलिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का जिन्होंने ये बातें पत्रकारों के लिए कही है। वो सिर्फ पत्रकार तक सीमित नहीं रहे उन्होंने डॉक्टरों को शैतान बता दिया।

दरअसल विधायक सुरेंद्र सिंह से पत्रकारों ने मुरादाबाद में सीएम योगी के अस्पताल दौरे के दौरान कैद किये जाने पर सवाल किया था। जिसके जवाब बीजेपी विधायक ने पत्रकारो को सीधे सीधे दलाल ही बता दिया। विधायक ने कहा ये पत्रकार अच्छे लेख नहीं प्रकाशित करते और केवल भगवान ही जानता है कि वे समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं।

उनका यहां तक कहा कि पत्रकारों को कमरे में बंद नहीं किया गया था, बल्कि उनको इज्जत से बैठाया गया था। इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों को भी दलाल कह दिया। बीजेपी विधायक इससे पहले भी कई बार इस तरह के बयान देते रहे है। मगर ये पहला मौका है उन्होंने पत्रकारों से जुड़े सवालों पर उन्हें दलाल घोषित कर दिया है।

ऐसे में क्या ये मान लिया जाना चाहिए की बीजेपी विधायक बेलगाम हो चुके है। ऐसा भी नहीं है की उन्होंने ऐसा कोई बयान पहली बार दिया हो। वो इससे पहले भी इस तरह के विवादित बयान देते रहें है। बंगाल की सीएम ममता को बनर्जी लंकिनी कह देना। बसपा प्रमुख मायावती पर विवादित टिप्पणी करना उनके पुराने बयानों में शामिल है।

मगर इन सबमें सबसे हैरान करने वाली बात ये भी है की अबतक विपक्षी दल के नेता मीडिया को अपने निशाने पर लेते थे। जिसमें दलाल जैसे शब्दों का प्रयोग होता है मगर ये पहली बार है की बीजेपी का कोई नेता मीडिया को ही दलाल घोषित कर रहा हो। वो भी तब जब मीडिया ज़्यादातर खबरें उनके लिए कर रहा है चाहे योगी सरकार की बात हो या फिर मोदी सरकार की बात।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here