जब भी देश में चुनाव होने वाले होते हैं तो राजनीतिक दल सुविधा मुताबिक अपने बयानों में बदलाव कर लेते हैं। राष्ट्रवाद और गौरक्षा के मुद्दे पर बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा के नेता ने बीफ को लेकर विवादित बयान दे डाला है।

असम में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नेता ने बीफ को राष्ट्रीय डिश बताया है। बताया जाता है कि भाजपा नेता बनेन्द्र कुमार मुशहरी ने मुस्लिम बहुल इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान यह बयान दिया है।

इस मामले में भाजपा नेता पर केस भी दर्ज किया जा चुका है। दरअसल बनेन्द्र कुमार मुशहरी को भाजपा ने गौरीपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। जो कि बीते साल 29 दिसंबर को ही भाजपा में शामिल हुए थे।

असम विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होने वाला है। जिस से पहले भाजपा नेता राज्य के अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे थे।

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि असम के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले शिक्षित मुसलमानों को यह समझ लेना चाहिए कि कोई भी असम या भारत में बीफ की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता है।

बताया जाता है कि भाजपा नेता पर इस मामले में पूर्वांचल हिंदू ओइया मंच की तरफ से दिसपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है।

हिंदूवादी संगठन की तरफ से यह मांग की गई है कि बनेन्द्र कुमार ने चुनाव प्रचार में आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जिसके चलते उन पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसे असम एक ऐसा राज्य है। जहां इस वक्त भाजपा की सरकार है। CAA विरोधी प्रोटेस्ट के बाद माना जा रहा है कि असम में भी बीजेपी तमाम चुनौतियों का सामना कर रही है। इस बार उसके लिए जीतना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here