पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में BJP के एक नेता को अपनी ही बेटी के अपहरण के मामले में गिरफ़्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

रभूम जिले के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को बंदूक की नोंक पर कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर BJP नेता सुप्रभात बात्यबाल की बेटी का अपहरण कर लिया था। लड़की को उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला रेलवे स्टेशन इलाके से रविवार को बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया, “लड़की ठीक है और हम यह पता लगाने के लिए उससे बात कर रहे हैं कि असल में हुआ क्या था। हमने लड़की के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि हमें लगता है कि अपहरण में उनकी अहम भूमिका है”।

अपहरण के पीछे की मंशा के बारे में बताते हुए सिंह ने कहा कि इसके दो कारण हो सकते हैं एक तो पारिवारिक समस्या और दूसरा राजनीतिक फायदा। फिलहाल, तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मामले में गिरफ्तार किया गया राजू सरकार पेशे से मिस्त्री है, जबकि मंडल ग्रिल फैक्ट्री में नौकरी करता है। सरकार और मंडल दोनों दार्जीलिंग जिले के नक्सलबाड़ी के रहने वाले हैं। इन दोनों ने बटब्याल के घर पर काम किया था और अपहरण की घटना के एक दिन पहले दोनों ने बटब्याल से मुलाकात की थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच से पता चला कि अपहरण के दौरान पड़ोसियों ने किसी तरह का कोई शोरगुल नहीं सुना। शनिवार की रात को पुलिस ने बटब्याल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद उनकी बेटी की लोकेशन का पता चला।

बता दें कि 22 साल की लड़की को गुरुवार को दो हथियारबंद बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। जिसके बाद बीरभूम जिला बीजेपी ने आरोप लगाया था कि अपहरण में टीएमसी का हाथ है। जिसके बाद घटना से नाराज लोगों ने लाभपुर इलाके में टीएमसी विधायक मनीरुल इस्लाम की कार में तोड़ फोड़ की और उनका पीछा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here