जिस बात का डर था, वही हुआ। कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद लगातार पश्चिम बंगाल में धुआंधार प्रचार कर रहे भाजपा नेता और मोदी सरकार में मंत्री डॉ संजीव बालियान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने इस बात की जानकारी खुद ही ट्वीटर पर दी है। केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई देेने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

केंद्रीय मंत्री ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये सभी साथियों से आग्रह है कि वो भी अपना कोराना टेस्ट करा लें।

मालूम हो कि देश भर में एक बार फिर से कोरोना ने वापसी की है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

उधर पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल में जैसे भाजपा ने ठान लिया है कि वो चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

बिना किसी डर, भय या लोकलाज के पश्चिम बंगाल में जमकर रैलियां और रोडशो किए जा रहे हैं। इन रैलियों में जबर्दस्त भीड़ भी उमड़ रही है। प्रधानमंत्री हो या गृहमंत्री या फिर केंद्रीय मंत्री या राज्यों के मुख्यमंत्री।

भाजपा के सभी नेता अपनी अपनी हैसियत के हिसाब से बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन कोरोना गाइडलाइंस का पालन कोई भी नहीं कर रहा है।

खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिना मास्क के रोड शो करते हुए दिखाई दिए। जब एक न्यूज रिपोर्टर ने नड्डा से बिना मास्क के रोड शो करने पर सवाल खड़े किए तो उन्होंने जवाब ही नहीं दिया।

नेता ही नहीं रोड शो में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता भी बिना मास्क लगाए रोड शो और रैलियों में शामिल हो रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग जैसे शब्द तो इन रैलियों में बेमानी साबित हो रहे हैं।

ऐसे में जिस तरह से केंद्रीय मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने स्वयं स्वीकार किया है कि बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान ही वो कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

कंेद्रीय मंत्री ने बंगाल में दर्जनों चुनावी सभाएं की हैं। दर्जनों कार्यकर्ता बैठक की है. हजारों पार्टी कार्यकर्ता उनके संपर्क में आए होंगे। ऐसे में आगे के हालात क्या होंगे, सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here