गुजरात के अहमदाबाद में BJP विधायक बलराम थवानी की महिला के साथ बदसलूकी पर दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए बीजेपी विधायक के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की।

जिग्नेश ने ट्विटर के ज़रिए सवाल करते हुए कहा, “क्या हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद कर सकते है कि वह इस महिला को लातों से पीटने वाले गुजरात के विधायक बलराम थावाणी को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित करेंगे!” उन्होंने कहा, “या BJP के विधायक बहनों को सरेआम पीटते रहे और जनता चुपचाप देखती रहे? कारवाई तो करनी पड़ेगी!”

बता दें कि एक दिन पहले BJP विधायक बलराम थवानी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह सरेआम बीच सड़क पर एक महिला की लात-घूंसों से पिटाई करते नज़र आ रहे थे। दरअसल, मामला पानी की पाइपलाइन को लेकर था, जिसकी शिकायत लेकर महिला अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से विधायक थवानी के पास गई थी।

BJP MLA की बदसलूकी का शिकार हुई महिला ने मोदी से पूछा- आपके राज में कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं?

लेकिन जनता के प्रतिनिधि उनकी शिकायतों का कैसे निपटारा करते हैं। ये वीडियो में देखा जा सकता है। महिला की शिकायत सुनने के बजाए विधायक महिला के साथ मारपीट शुरु कर दी। महिला को सड़क पर गिराकर पहले विधायक के आदमी ने थप्पड़ मारे, फिर खुद विधायक ने लात मारी। इस दौरान महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं बढ़ा।

हालांकि वीडिया सामने आने के बाद जब विदायकको चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा तो उसने माफी मांग ली। विधायक ने कहा, “मुझसे गलती हुई है, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं”। थवानी ने कहा, “मैं 22 साल से राजनीति में हूं, पहले कभी ऐसा नहीं हुआ और ये मारपीट जानबूझकर नहीं की गई। थवानी ने कहा कि मैं महिला से अपनी गलती जाहिर करूंगा और माफी मांगूंगा”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here