जेएनयू में फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों को बलपूर्वक रोकने वाली बीजेपी ने झारखंड में बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है। ये ऐलान झारखंड चुनाव के मद्देनज़र किया गया है।

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर झारखंड में उनकी सरकार फिर से बनती है तो लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी। यहां ये बताते चलें कि झारखंड में अभी बीजेपी की ही सरकार है और वहां इससे पहले ऐसी कोई योजना नहीं थी। इस बार ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी के लिए सत्ता की राह मुश्किल है। ऐसे में बीजेपी की ये घोषणा उसके कितनी काम आती है ये तो वक्त ही बताएगा।

झारखंड: शाह बोले- खरीद-फरोख्त करने वाले विकास नहीं कर सकते, लोग बोले- ये सब BJP ही करती है

बीजेपी अपनी इस योजना का प्रचार बैनर और होर्डिंग्स के ज़रिए कर रही है। सूबे के कई शहरों में लगी होर्डिंग्स पर इस योजना का विज्ञापन देखा जा सकता है। हालांकि सोशल मीडिया पर इन होर्डिंग्स को लेकर बीजेपी को ट्रोल भी किया जा रहा है। यूज़र्स बीजेपी की इस योजना को जेएनयू फीस वृद्धि से जोड़कर उसपर निशाना साध रहे हैं।

ख़ुद को समाजसेवी बताने वाले एक यूज़र आकाश ने ट्विटर पर बीजेपी की इस होर्डिंग को शेयर किया है। आकाश ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “चुनाव है तो झारखंड में बिटिया की केजी से पीजी तक पढ़ाई मुफ्त करने का वादा! बाकी बाद JNU वालों की तो फीस बढ़नी ही चाहिए..है कि नहीं?”

ग़ौरतलब है कि जेएनयू में हाल के दिनों में फीस वृद्धि को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला है। छात्र सरकार द्वारा जेएनयू की फीस बढ़ाए जाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस उनके प्रदर्शन को रोकने के लिए उनपर लाठियां बरसा रही थी।

अमित शाह को झारखंड में सताने लगा है हार का डर, बोले- इतनी ‘भीड़’ से नहीं जीत पाएंगे

सरकार भी इस दौरान फीस वृद्धि के अपने फैसले को तर्कसंगत बता रही थी। लेकिन अब झारखंड में चुनाव से पहले सरकार ने बेटियों को मुफ्त पढ़ाने का वादा कर लिया है। सरकार के इस दोहरे रवैये को देखते हुए सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here