कांग्रेस मुक्त भारत के नारे से 2014 में केंद्र की सत्ता पर काबिज़ हुई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब सिमटती हुई नज़र आ रही है। 2017 के बाद से बीजेपी का लगातार पतन जारी है। आलम ये है कि जो बीजेपी 2017 तक देश के 71 फीसदी हिस्से में छाई हुई थी, वह अब सिर्फ 40 फीसदी हिस्से में ही सिमट कर रह गई है।

इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) की रिपोर्ट के मुताबिक, अब बीजेपी की सत्ता देश के 40 फीसदी हिस्से में ही बची है। दिसंबर 2017 तक बीजेपी की सत्ता देश के 71 फीसदी हिस्सों पर कायम थी। लेकिन इसके बाद बीजेपी के सिमटने का दौर शुरु हो गया।

अब ED के छापे कालेधन को मिटाने के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों को BJP में ले आने के लिए होते हैं

जिस मोदी-शाह जोड़ी के माजिक से बीजेपी को लगातार कामयाबी मिल रही थी, वह धीरे-धीरे कम होने लगा और नवंबर 2019 तक बीजेपी की सत्ता देश के 40 फीसदी हिस्सों तक ही सीमित हो गई।

हालांकि लोकसभा चुनाव की बात करें तो इसमें बीजेपी का प्रदर्शन 2014 के मुकाबले बेहतर रहा, लेकिन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को लगातार हार का ही मुंह देखना पड़ा। इस दौरान बीजेपी को पांच बड़े राज्यों से हाथ धोना पड़ा। जिनमें पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल हैं।

BJP से मिलते ही 48 घंटे में क्लीन हुए अजित पवार, प्रकाश राज बोले- ये है ‘द ग्रेट इंडियन लॉन्ड्री सर्विस’

इसके साथ ही कुछ और राज्यों में हुए चुनावों पर नज़र डालें तो वहां भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। गुजरात और हरियाणा में बीजेपी को काफी सीटों का नुकसान हुआ। हालांकि दोनों ही जगह बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here