राष्ट्रीय पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) को केरल में लागू नहीं करने पर भाजपा प्रवक्ता ने धमकी देते हुए कहा कि अगर यह केरल में लागू नहीं होता है तो केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाला राशन रोक दिया जाएगा।

केरल के भाजपा प्रवक्ता बी.गोपालकृष्णन के अनुसार, जो लोग खाड़ी देश में रहने वाले हिंदुओ को धमका रहे है उनको जबरन पाकिस्तान भेजा जाएगा।

इन्होने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन को धमकी भरे शब्दो में कहा अगर आपने एनपीआर को केरल में लागू नहीं किया तो आपको केंद्र की भाजपा सरकार से मिलने वाला राशन नहीं दिया जाएगा।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सभी व्यक्ति इस कानून को मानने के लिए बाध्य है और केरल के मुख्यमंत्री को डिटेंशन सेंटर भेजने की भी धमकी दी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री ने नागरिकता कानून का विरोध करते हुए राज्य में एनपीआर को लागू करने से मना कर दिया है। जिसके बाद से भाजपा के लोग कानून लागू करवाने के लिए सभी राज्यों पर दबाव बना रहे है।

सीएए और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जब लाठी और गोली से नहीं रुका तो बीजेपी अब लोगों की संपत्ति जब्त करके तथा राज्यों को धमकी देकर इस कानून के खिलाफ विरोध को दबाना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here