Uddhav Thackeray
Uddhav Thackeray

आम आदमी पार्टी की महिला नेता पर अभद्र टिप्पणी करना बीजेपी समर्थक ट्विटर यूजर को महंगा पड़ता नज़र आ रहा है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने साइबर क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस कमिश्नर को इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल, पोकर शाह नमक बीजेपी समर्थक ट्विटर यूजर ने आम आदमी पार्टी की महिला नेता प्रीति शर्मा मेनन के एक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद आप नेत्री ने यूजर के ख़िलाफ़ पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज कराने के साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र साइबर को टैग करते हुए यूजर के ख़िलाफ़ सख़्त कर्रवाई किए जाने की मांग की थी।

शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर अनिल देशमुख और पुलिस कमिश्नर से अपील की थी कि वो आरोपी के ख़िलाफ़ धारा 375, 505, 507 और आईटी एक्ट के तहत आरोपी के ख़िलाफ़ केस दर्ज करें। आप नेता की इसी अपील को संज्ञान में लेते हुए अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

देशमुख की इस कार्रवाई पर आप नेत्री ने शुक्रिया अदा करते हुए लिखे, “अनिल देशमुख जी मैं आपके त्वरित हस्तक्षेप के लिए आभारी हूं। मेरे महान राज्य महाराष्ट्र में मेरे विश्वास को फिर से जिंदा करने के लिए धन्यवाद, जिसने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है।”

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “मैं बताना चाहूंगी कि मुझे उद्घव ठाकरे सर के कार्यालय से भी त्वरित जवाब मिला और मामले को त्वरित कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। मैं त्वरित कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र सरकार की आभारी हूं। मैं इस नेतृत्व में खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हूं।”

बता दें कि यूजर ने आप नेत्री पर अभद्र टिप्पणी तब की जब वो प्रवासी मज़दूरों के हक में आवाज़ उठा रही थीं। यूजर को कोलकाता का निवासी बताया जा रहा है, इसके मद्देनजर आप नेत्री ने कोलकाता पुलिस को मेल कर शिकायत की कॉपी भेजी है और अपील की है कि आरोपी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की जाए।

शिकायत के बाद यूजर ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। बताया जा रहा है कि यूजर को बीजेपी की स्टार नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ट्विटर पर फॉलो करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here