कई सालों पहले शेक्सपियर ने कहा था ‘शो मस्ट गो ऑन’. ऐसा ही कुछ फ़ॉर्मूले पर बीजेपी चल रही है, एक तरफ देश में तनाव का माहौल है. आम नागरिक डरा हुआ है. सुरक्षा कारणों के चलते देश के कई हवाई अड्डे बंद कर दिए गये हैं  मगर बीजेपी अपना प्रचार करने के लिए एक दिन भी मिस नहीं करना चाहती है.

आज सोशल मीडिया पर जहाँ एक तरफ बीजेपी खुद का प्रचार करने में व्यस्त है वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान ने दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना ने दो भारतीय पायलटों को गिरफ़्तार किया है जबकि भारत ने एक पायलट के ग़ायब होने की बात कही है.

पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो जारी किया था. पाक सेना का दावा था कि ये वीडियो एक भारतीय पायलट का है जिन्हें पाकिस्तानी सीमा के भीतर गिरफ़्तार किया गया है.

वीडियो में भारतीय वायु सेना की वर्दी पहने व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बंधी है. यह व्यक्ति ख़ुद को विंग कमांडर बताते हुए अपना नाम अभिनंदन बता रहा है. इस व्यक्ति की वर्दी में अँग्रेज़ी में उसका नाम लिखा है और यह व्यक्ति वहीँ ऐसे वक़्त में जब सभी तरह के राजनीतिक प्रचार कुछ देर के लिए रोकने की ज़रूरत है.

मगर बीजेपी ऐसा करने में चूक नहीं रही है. फिलहाल इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और एयर वाइस मार्शल रवि कृष्ण गोपाल कपूर ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत का एक मिग-21 भी क्षतिग्रस्त हुआ और एक पायलट गाय़ब है फिर भी इस बात का प्रचार ज्यादा किया जा रहा है की इससे पहले किसी सरकार ने पाकिस्तान पर कोई एक्शन न लिया हो.

फ़िलहाल विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत को विंग कमांडर अभिनंदन वापस चाहिए.

अब सवाल उठता है की भारत पाकिस्तान की बीच तनाव के चलते जब अरविंद केजरीवाल अपना अनशन कैंसिल कर सकते है सभी राजनीतिक दल एक साथ खड़े है फिर भी बीजेपी अपने प्रचार प्रसार में बिजी है.

हैरानी की बात ये है कि बीजेपी ने जब ये वीडियो पोस्ट किया ठीक कुछ ही समय पहले 10 बजे के आसपास जम्मू-कश्मीर के बडगाम में इंडियन एयर फ़ोर्स के एक चॉपर के क्रैश होने की ख़बर आई, इस क्रैश में दो लोगों के मारे जाने की बात सामने आई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here