dia mirza
Dia Mirza

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा कि वह सरकारी दस्तावेज़ों में धर्म का उल्लेख नहीं करतीं, क्या इसके बावजूद वो भारतीय हैं?

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने धर्म के आधार पर नागरिकता संशोधित कानून बनाया है। जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए ग़ैर-मुस्लिमों को भारत की नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है। जबकि इस कानून में मुसलमानों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। जिसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

मैं BJP को वोट देने के लिए देश से माफी मांगता हूं, मैंने CAB के लिए नहीं विकास के लिए वोट दिया था

दिया मिर्ज़ा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, “मेरी माँ एक हिंदू है, मुझे जन्म देने वाले पिता एक ईसाई थे, मुझे गोद लेकर पालने वाले पिता एक मुस्लिम हैं। सभी आधिकारिक दस्तावेजों में, मेरे धर्म का स्टेटस खाली है। क्या धर्म निर्धारित करता है कि मैं भारतीय हूं? मैंने ऐसा कभी नहीं किया और आशा है कि मुझे ऐसा नहीं करना होगा। #एक भारत”।

इससे पहले 16 दिसंबर को भी उन्होंने एक ट्वीट कर नागरिकता बिल का विरोध कर रहे जामिया के उन छात्रों का समर्थन किया था, जिन्हें पुलिस की बर्बरता का सामना करना पड़ा था। उन्होंने लिखा था, “मैं भारत के छात्रों के साथ एकजुटता में खड़ी हूं।”

इस ट्वीट के साथ दिया ने एक बड़ा सा लैटर भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कई बातें लिखी हैं।

सौरव गांगुली की बेटी ने नागरिकता बिल का किया विरोध, लोगों से भारत को ज़िंदा रखने की अपील की

16 दिसंबर को ही एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “हमारे देश में जो कुछ भी हो रहा है, उससे हम सभी को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। शर्म की बात है। अब एक साथ आने, एक राष्ट्र, एक व्यक्ति और एक देश के रूप में कार्य करने का समय आ गया है।”

बता दें कि फिल्मी दुनिया के कई सितारे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में खड़े हैं। इन्होंने नागरिकता कानून के खिलाफ़ मोर्चा पुलिस द्वारा जामिया छात्रों की पिटाई के बाद खोला है। दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने जामिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में घुसकर नागरिकता कानून का विरोध कर रहे छात्रों की बेरहमी से पिटाई की थी। जिसके बाद से देशभर में नागरिकता कानून के खिलाफ़ उबाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here