प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने दूसरे दल के विधायकों की खरीद-फरोख्त की ओर इशारा किया है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि कांग्रेस के 20 विधायक उनके संपर्क में हैं, जो कभी भी कोई फैसला ले सकते हैं।

बीएस येदियुरप्पा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायक प्रदेश की वर्तमान सरकार से खुश नहीं हैं। वे किसी भी वक्त कोई निर्णय ले सकते हैं। हम इंतजार कर रहे हैं, देखते हैं क्या होता है।” येदियुरप्पा के इस बयान से यह साबित हो गया है कि कर्नाटक में बीजेपी विधायकों को तोड़कर मौजूदा सरकार को गिराने की जुगत में जुटी हुई है।

इससे पहले 29 अप्रैल को पीएम मोदी ने हुगली में एक चुनावी सभा के दौरान साफ़ तौर पर टीएमसी के विधायकों को तोड़ने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था, “ममता दीदी, 23 मई के बाद आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।”

पीएम मोदी के इस बयान के बाद टीएमसी ने पीएम मोदी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। हालांकि चुनाव आयोग ने इस मामले में पीएम मोदी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

यही नहीं पीएम मोदी के बयान के बाद दिल्ली में भी बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की ओर से बयान आया था कि आम आदमी पार्टी के 14 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। विजय गोयल के बयान के बाद आम आदमी पार्टी के दो विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे।

बीजेपी सांसद विजय गोयल के बयान से पहले आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा था कि बीजेपी उसके 10 विधायकों को खरीदने के लिए बड़ी रकम की पेशकश की थी। बीजेपी नेताओं के इन बयानों को देखते हुए साफ तौर पर कहा जा सकता है कि वह अपने नेताओं के बल पर अब सरकार बनाने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए वह दूसरे दल के नेताओं को रिझा कर अपनी ओर खींचने की कोशिश में जुट गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here