CBI बनाम ममता बनर्जी मामले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भले ही अभी तक कोई बयान न दिया हो। मगर प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने सीबीआई और ममता के बीच हुए विवाद पर ममता बनर्जी के साथ नज़र आ रहें है।

बीएसपी प्रवक्ता ने कहा कि जो देश में लोकपाल नियुक्त नहीं कर सकते है वो देश के बारें में बात करते है ये शर्मनाक है।

सुधींद्र भदौरिया ने ममता बनर्जी का साथ देते हुए कहा कि CBI अब ऐसा धमकी वाली संस्था बनकर रह गई जिसका इस्तेमाल विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है।

ममता बनर्जी की एक रैली से मोदीजी के ‘तोते’ उड़ गए और वो दिल्ली से कोलकाता पहुँच गए : संजय सिंह

वो सरकार जो देश में लोकपाल नियुक्त न करें वो देश के बारे में बात करती है ये शर्मनाक और फ़िक्र की बात है।

बता दें कि CBI के गलत इस्तेमाल पर इससे पहले भी कई सवाल उठ चुके है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ लंबे समय से अलग-अलग आरोपों में CBI जांच करती रही है।

अगर CBI के पास ‘कोलकाता पुलिस कमिश्नर’ के ख़िलाफ़ सबूत है तो वो आज ख़ाली हाथ SC क्यों चली गयी? : मानक

और दोनों ही दलों ने हमेशा आरोप लगाया कि सीबीआई का इस्तेमाल उन्हें डराने और राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है, चाहे केंद्र में सरकार कांग्रेस की रही हो या भाजपा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here