जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ़ आक्रोश का माहौल है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर उतरकर लोग पाकिस्तान के विरोध में नारेबाज़ी कर रहे हैं। लोग पाकिस्तान से सारे रिश्ते ख़त्म किए जाने की मांग भी कर रहे हैं।

ऐसे में सोशल मीडिया पर अब यह सवाल भी उठाए जा रहे हैं कि क्या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के बेटे बीजेपी नेता शौर्य डोभाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले उद्योगपति गौतम अडानी पाकिस्तान से अपना कारोबार बंद करेंगे।

मोदी सरकार में उरी, पठानकोट, पुलवामा जैसे हुए 12 बड़े आतंकी हमले, लोग बोले- अजित डोभाल को हटाओ?

आदिवासी नेता छोटुभाई वसावा ने फेसबुक के ज़रिए पूछा, “डोभाल का बेटा और अडानी पाकिस्तान से अपना धंधा चालू रखेंगे कि बंद करेंगे देश के लिए”?

बता दें कि शौर्य डोभाल दुबई स्थिति फिनांस कंपनी जैमिनी कॉर्पोरेट फाइनेंस लिमिटेड चलाते हैं। जिसके कुल 4 निदेशक हैं। इन निदेशकों में एक पाकिस्तानी नागरिक है, जिसका नाम सैयद अली अब्बास है। इसके साथ ही इस कंपनी के एक निदेशक सऊदी प्रिंस मिशाल अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद भी हैं।

वहीं उद्योगपति गौतम अडानी की बात करें तो वह पॉवरकॉम के साथ मिलकर पाकिस्तान को बिजली सप्लाई करते हैं। दरअसल, शोर्य डोभाल सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता हैं, उन्होंने कुछ समय पहले ही बीजेपी में एंट्री ली है और गौतम अडानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है।

पुलवामा हमले के विरोध में मुंबई के मुसलमान उतरे सड़कों पर, लगाए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे

केंद्र की मोदी सरकार पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान को सबक़ सिखाने की बात कह रही है। ऐसे में यह सवाल लाज़मी है कि पाकिस्तान को सबक़ सिखाने में क्या बीजेपी नेता और उसके करीबी सरकार का साथ देंगे।

गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी। ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here