uddhav thackeray
CM Uddhav Tahckeray speaks on JNU attack

जवाहरलाल नेहरू विश्वविधालय (JNU) में नक़ाबपोश बदमाशों द्वारा छात्रों पर दर्दनाक हमले के बाद से ही पूरे देश में गुस्से का माहौल है। चारों तरफ इस हमलें की आलोचना के साथ आरोपियों को पकड़ने की मांग हो रही है।

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Tahckeray) ने जेएनयू (JNU) में छात्रों पर हमले की तुलना 26/11 के मुंबई आतंकी हमले से की है। उन्होंने कहा कि यह हमला बहुत ही दर्दनाक है, यह हमें मुंबई हमले की याद दिलवाता है जिससे देश को काफी नुकसान हुआ था।

बता दे कि जेएनयू में नक़ाबपोश गुंडों के हमले में छात्र संघ अध्यक्ष समेत दर्जनों छात्र, शिक्षक और सिक्यॉरिटी गार्ड बुरी तरह घायल है, घायल छात्रों का ईलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है।

जेएनयू में हमले की सूचना पहले से ही पुलिस के पास थी लेकिन उसके बावज़ूद भी पुलिस ने इस हमले को रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए। पिछले दो दिन से ही यहाँ पर छात्रों के अलग-अलग गुटों में हिंसा हो रही थी लेकिन न तो प्रशासन जागा और न ही पुलिस।

सूत्रों के अनुसार, जेएनयू में 24 घंटे सादी वर्दी में पुलिस वाले रहते है उसके बाद भी इतनी बड़ी घटना पुलिस की सुरक्षा और ख़ुफ़िया तंत्र पर भी सवाल खड़े करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here