लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी नेता सत्ता के नशे में गुंडागर्दी पर उतार आए हैं। बीजेपी के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के भरे बाजार में नगर निगम कर्मचारी को क्रिकेट बैट से दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस के सामने पीटा।

कांग्रेस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है । पार्टी प्रवक्ता शोभा ओझा ने ट्वीट कर लिखा है कि, “कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश द्वारा इंदौर में भाजपा शासित नगर निगम के ही अधिकारी की पिटाई, भाजपा के दो गुटों के बीच चल रही गैंगवार का स्पष्ट उदाहरण है । भाजपा नेता यह समझ लें कि उनका जंगलराज खत्म हो चुका है और कांग्रेस सरकार ऐसी गुंडागर्दी को बर्दाश नहीं करने वाली ।”

दरअसल, बुधवार को निगम का अमला गंजी कंपाउंड में एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचा था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने आकाश को बुला लिया।

स्थानीय लोगों के बुलाने पर आकाश वहां पहुंचे और आवेश में आकर धमकी देते हुए निगम के अधिकारियों से वहां से जाने को कहा। आकाश ने अधिकारियों से कहा कि 10 मिनट में यहां से निकल जाना। जब ऐसा नहीं हुआ तो आकाश ने अधिकारी को बल्ले से पीटने लगा।

BJP के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे की गुंडागर्दी, अधिकारियों को बल्ले से पीटा

कैलाश विजयवर्गीय बंगाल में कथित जंगलराज की कथित राजनीति कर रहे हैं। लेकिन खुद उनके घर में उनका बेटा जंगलराज फैलाने पर उतारू है। अब देखना ये है कि मध्य प्रदेश पुलिस आकाश पर क्या कदम उठाती है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here