देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छु रही हैं। हर रोज़ टमाटर की कीमतों की बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है, जिसके चलते घरों की रसोई से टमाटर गायब होते दिख रहे हैं।

वहीं और भी हरी सब्जियों का भाव दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। टमाटर की कीमत खुदरा बाजार में 150 रु के पार पहुँच चुकी है।

भाजपा मंत्री स्मृति ईरानी को लोगों ने चैलेंज करते हुए कहा-”स्मृति ईरानी जैसे पिछले यूपीए सरकार के शासन में बढ़ती महंगाई को लेकर सड़क पर प्याज का माला पहनकर बैठती थी और अब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री पर गर्व करने के लिए कहती हैं।

हम उन्हें चैलेंज दे रहे हैं कि सेब की तरह बढ़ते टमाटर के दाम के ऊपर प्रेस कॉन्फ्रेंस कीजिये हम आप पर गर्व करेंगे।”

बता दें कि टमाटर की बढ़ती कीमत को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे देश में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्मृति ईरानी टमाटर की बढ़ती कीमतों पर वो चुप क्यों हैं? वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी टमाटर का माला पहनकर देश में बढ़ती महंगाई पर स्मृति ईरानी और भाजपा पर सवाल किए हैं।

टमाटर की कीमत में आई उछाल के बाद देश में खासकर कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमलावर है।

उनका कहना है कि देश में जनता की थाली से पहले दाल और सरसों का तेल गायब हुआ और अब सब्जियां गायब हो रही हैं। कांग्रेस का कहना है की पेट्रोल/डीजल से भी महंगा टमाटर हो चुका है। यहीं नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता टमाटर खरीदने के लिए लोन लेने बैंक पहुंच गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here