लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के मतदान खत्म होने के साथ ही देशभर में EVM का खेल शुरू हो गया है। आरोप है कि जगह-जगह स्ट्रांग रूम में बीजेपी कार्यकर्ता प्रशाशन की मदद से नई ईवीएम मशीनें ला रहे हैं, जिससे की 23 मई को आने वाले परिणामों में धांधली की जा सके।

बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम के साथ धांधली करने का मामला सामने आए है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

ट्वीट के मुताबिक, “सारण और महाराजगंज में स्ट्रांग रूम के आस-पास EVM मशीनों से भरी गाडियां मंडरा रही हैं। ईवीएम से भरी एक गाड़ी स्ट्रांग रूम के अंदर घुसने का प्रयास कर रही थी।”

“गाड़ी को स्ट्रांग रूम में घुसते हुए पकड़ लिया। साथ में सदर BDO अधिकारी भी मौजूद थे जिनके पास इसका जवाब नहीं है। सवाल उठाना लाजिमी है? छपरा प्रसासन का कैसा खेल?”

बिहारः EVM धांधली शुरू! स्ट्रांग रूम के बाहर मंडरा रही थी ईवीएम से भरी गाड़ी, कांग्रेस-RJD ने पकड़ा

वहीं इस मामले में कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, देश भर में ईवीएम बदलने का खेल : एक्ज़िट पोल के फ़र्ज़ी आँकड़ो से विपक्षी एकता को तोड़ने के नाकाम प्रयास के बाद अब यूपी, बिहार समेत कई राज्यों से EVM बदलने की शिकायतें/तस्वीरें प्राप्त हो रही हैं। बीजेपी केवल देश नही, लोकतंत्र के लिये भी बड़ा ख़तरा है

बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई से यह बात सामने आई है कि 19 लाख़ EVM चुनाव आयोग के कब्ज़े से ग़ायब हैं। यह ईवीएम कहां हैं, इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। जो भी हो विपक्ष के आरोप में दम दिखाई देता है कि ईवीएम को लेकर परिणामों में ज़रूर कोई बड़ा खेल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here