राजस्थान की रामगढ़ सीट पर कांग्रेस को भारी जीत मिली है। यहाँ हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की साफ़िया ज़ुबैर ने 12 हज़ार से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की।

साफ़िया को 12228 वोट ज़्यादा मिले। साफ़िया को 83311 वोट मिले। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सुखवंत सिंह को करारी शिकस्त दी।

अपनी जीत से उत्साहित रामगढ़ की नवनिर्वाचित विधायक साफ़िया ने कहा- लोग ये जानते हैं कि हम मेहनत से काम करते हैं

राजस्थान में  साफ़िया की जीत से जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी उमड़ रही है तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री ने भी इस जीत पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

EVM एक्सपर्ट का ख़ुलासा- 2014 लोकसभा चुनाव में EVM हैकिंग की वजह से ‘कांग्रेस’ को गंवानी पड़ी थी 201 सीटें

सीएम अशोक गहलोत ने कहा- मुझे ख़ुशी है कि रामगढ़ के लोगों ने सही क़दम उठाया और सही फ़ैसला भी लिया। मै सभी लोगों को मुबारकबाद देता हूँ। जनता ने सही मैसेज दिया है। रामगढ़ की सीट से मिली यह जीत होने जा रहे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का हौसला बढ़ाएगी।

मालूम हो कि, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत राजस्थान में पिछले दिसम्बर ही कांग्रेस की सरकार बनी है। ऐसे में यहाँ हुए विधानसभा में कांग्रेस का जीतना निश्चित ही पार्टी के लिए अच्छा संदेश है और इसका असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा।

गांधी के पुतले पर गोली चलाने वाली ‘भगवाधारी साध्वी’ हैं BJP की करीबी, शिवराज और उमा भारती के साथ फोटो वायरल

राजस्थान, हरियाणा में हुए थे उपचुनाव-

28 जनवरी को राजस्थान के रामगढ़ और हरियाणा के जींद में विधानसभा के उपचुनाव हुए थे। आज रामगढ़ के नतीजे आ गए जिसमें कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की। जींद के नतीजे थोड़ी देर में आ जाएँगे। यहाँ भाजपा और जजपा में कटी टक्कर देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here