10 मार्च को उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। नतीजे आने से पहले लगातार विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया जा रहा है। कई जगह अवैध तरीके से ईवीएम, बैलेट पेपर और वीवीपैट में लगने वाली पर्चियाँ पाए जाने की घटना सामने आयी है। समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार अधिकारियों पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहा हैं। ताजा मामला संतकबीर नगर से सामने आया है।

दरअसल, एक कर्मचारी दो बैलेट पेपर रजिस्टर में रखकर स्ट्रांग रूम की ओर जा रहा था, तभी सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। मौके पर डीएम को बुलाया गया। डीएम ‘चूक’ को स्वीकार किया और एसडीएम को फटकार लगाते हुए कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज करने को कहा।

पकड़ा गया व्यक्ति लेखपाल है। नाम नागेंद्र सिंह है। ये लेखपाल RO खलीलाबाद की मतगणना टीम का सदस्य भी है। संतकबीरनगर की जिलाधिकारी ने बताया RO खलीलबाद और उनकी टीम कॉउंटिंग हॉल में गए थे, टीम में खपाल नागेंद्र सिंह भी शामिल था।

बैलेट पेपर मिलने के बाद हंगामा होता देख संतकबीरनगर जिला अधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। प्रकरण की जाँच के लिए ADM(J) की अध्यक्ष्ता में एक टीम का गठन किया गया है। चुनाव आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अधिकारी को फटकार लगाई है।

बता दें कि 8 मार्च को समाजदवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी और बरेली में अवैध रूप से ट्रकों और कूड़ा गाड़ियों में ईवीएम मशीन मिलने के आरोप लगाए थे और चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी। अखिलेश यादव ने कहा था “ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है सभी समाजवादी कार्यकर्ता गिनती होने तक मतगणना स्थल पर ईवीएम की रखवाली करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here