जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा था। ठीक उसी दौरान यूपी के कन्नौज में छात्राओं के बीच सरकार की तरफ से स्मार्टफोन बांटा जा रहा था। चुनाव आयोग की नजर में ये आचार सहिंता का उल्लंघन है या नहीं… पता नहीं। क्योंकि आयोग की तरफ से अभी तक इस पर संज्ञान नहीं लिया गया है। हालांकि विपक्ष इसे आचार सहिंता का उल्लघंन बता रहा है। और कार्रवाई करने की मांग भी कर रहा है।

दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक, कन्नौज के पीएसएम डिग्री कॉलेज में छात्राओं को स्मार्टफोन बांटा गया है। ये स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम SDM उमाकांत मिश्रा की मौजूदगी में हुआ है। गौरतलब है कि मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कन्नौज पहुंचेंगे। यहां वह बोर्डिंग ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

सीएम योगी के कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले छात्राओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण क्या आचार सहिंता का उल्लघंन नहीं है? क्या सरकार मत को प्रभावित करने के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल कर रही है? स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

विपक्षी दल इस वीडियो को ट्वीटर पर साझा कर चुनाव आयोग पर तंज कस रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा, आदरणीय चुनाव आयोग जी, भाजपा के नेतृत्व में आप अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं। बस इतनी अपील है कि अपने संविधान की लाज बचाने के लिए दिखावे की कार्रवाई तो आप कर ही सकते हैं।चुनाव आयोग थोड़ी तो मर्यादा रखिए!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here