2 जनवरी को केरल के सबरीमाला मंदिर में 2 महिलाओं के प्रवेश के बाद उग्र हिंदूवादी संगठनों ने राज्य में जमकर उत्पात मचाया हुआ है। इन प्रदर्शनों को आरएसएस-बीजेपी का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बक़ौल केरल सीएम पिनाराई विजयन- “RSS केरल को वॉर ज़ोन बना रहा है।“

कैराली टीवी की वीडियो जर्नलिस्ट शाजिला अब्दुल रहमान तिरुअनंतपुरम में पूरे माजरे को अपने कैमरे में क़ैद कर रही थीं। इस दौरान दक्षिणपंथी संगठन के कुछ लोगों आए और शाजिला को धमकाने लगें, उनका कैमरा छीनने की कोशिश की इस दौरान उनके कंधे पर चोट भी आई।

शाजिला के मुताबिक़, लेफ़्ट पार्टियों के लगाए बैनर फाड़ते हुए एक समूह सेक्रेटिएट की ओर मार्च करते हुए निकला। इस दौरान समूह ने पत्रकारों पर हमला कर दिया। मुझे जान से मारने की धमकी दी लेकिन मैने अनसुना कर दिया। मुझे झटका तब लगा जब पीछे से मेरे पीठ पर एक लात पड़ी। ये मेरे करियर का सबसे बुरा वक़्त था।

लेकिन दर्द से कराहती शाजिला की बहादुरी को हम सलाम करते हैं। धमकी और चोट के बावजूद शाजिला ने अपनी रिपोर्टिंग को नहीं रोका, और फिर से कैमरा उठाकर कवर करने लगीं।

‘मुस्लिम महिलाओं के हक़ की बात करने वाली BJP सबरीमाला में हिंदू महिलाओं के हक़ का विरोध कर रही है’

आँख में आँसू और हाथ में कैमरा लिए उनकी तस्वीर को सबसे पहले छापा था मातृभूमि अख़बार ने, फिर देखते ही देखते ये तस्वीर हर जगह वायरल हो गई।

अपने ऊपर हुए आरएसएस-बीजेपी समर्थित हिंसक लोगों के हमले पर शाजिला हिम्मत के साथ कहती हैं कि-

मैं बीजेपी और उनके लोगों से नहीं डरती। भविष्य में भी मैं बीजेपी की ऐसी हरकतों को अपने कैमरे में क़ैद करती रहूँगी।

3 जनवरी को अख़बार मातृभूमि ने शाजिला के हवाले से लिखा कि-

हमले जहाँ भी होंगे पत्रकार कवर करने ज़रूर आएँगे। अगर आरएसएस के लोग पुलिस को पीटते हैं, तो हम ये दुनिया को दिखाएँगे। बीजेपी से हमारी कोई ज़ाति दुश्मनी नहीं है। लेकिन ऐसी घटनाओं को रिपोर्ट करना हमारा काम है

-Shajila Abdul Rahman (Journalist, Kairali TV)आपको बता दें कि सबरीमाला मामले में दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों ने अबतक 39 पुलिसकर्मियों, 79 सरकारी बसों और 7 गाड़ियों को निशाना बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here