बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए है। 14 जून को मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अब तक मुंबई पुलिस जांच कर रही थी।

दरअसल सुशांत के परिवार और समर्थकों द्वारा लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी।

सुशांत मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत 6 पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस केस में अब तक की तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।

गौरतलब है कि बीते 2 महीनों से देश की सभी बड़ी समस्याओं को पीछे रखकर गोदी मीडिया के न्यूज़ चैनलों पर सिर्फ सुशांत मामले पर ही चर्चा की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी सुशांत के मुद्दे को ही चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि जब सुशांत सिंह राजपूत जिंदा थे तो ज़ी टीवी और रिपब्लिक टीवी पर उनकी छवि को खराब करने के आरोप लग चुके हैं। खास तौर पर इस मामले में रिपब्लिक टीवी के संस्थापक और न्यूज़ एंकर अर्नब गोस्वामी का नाम सामने आया है।

इस मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत मामले को सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा- “CBI की जगह अगर सुशांत का केस Zee या Republic टीवी को मिल जाता तो अब तक सॉल्व हो जाता। सुप्रीम कोर्ट से गलती हो गयी।”

यह कहना गलत नहीं होगा कि न्यूज़ चैनलों पर इस वक्त सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा प्रमुख बन गया है और न्यूज़ चैनल इस मामले में किसी भी तरह की निष्पक्ष जांच होने से पहले ही अपने फैसले सुनाने में जुटे हुए हैं ताकि लोगों में इस मुद्दे को लेकर एक बज बना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here