सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। गोवा विधानसभा चुनाव में पणजी सीट से भाजपा के अतानासियो मोनसेरेट ने जीत हासिल की है। हालांकि भाजपा को इस जीत का श्रेय ना देते हुए अतानासियो मोनसेरेट ने कहा है कि यह उनकी खुद की जीत है, भाजपा ने उनकी कोई मदद नहीं की।

पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर को हराने के बाद अतानासियो मोनसेरेट ने कहा, ”पार्टी ने मेरी कोई मदद नहीं की ये मेरी खुद की जीत है।”

बता दें कि उत्पल गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे है। भाजपा से टिकट न मिलने के कारण उन्होंने पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उत्पल को बीजेपी के उम्मीदवार अतानासियो मोनसेरेट 674 मतों से हरा दिया है। मोनसेरेट 2019 में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आये थे। जीत के बाद उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने उनकी कोई मदद नहीं की है, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी मदद ना करके विरोधी उम्मीदवार का साथ दिया और विपक्ष के लिए काम किया। अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के कारण हम ये सीट बचाने में कामयाब रहे।

उन्होंने कहा पणजी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभी भी मुझे स्वीकार नहीं किया लेकिन पणजी के लोग मेरे साथ खड़े रहे। गोवा में भारतीय जनता पार्टी 20 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। वहीं कांग्रेस 11 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने दो, रेवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी ने एक और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी ने 2 सीट हासिल की है। इस चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मदवारों ने भी जीत दर्ज की है।

भाजपा 20 सीट हासिल करने बावजूद जीत के जादूई आंकड़े से एक कदम दूर है। गोवा में सरकार बनाने के लिए 21 सीट की जरूरत होती है। भाजपा के पास फिलहाल बहुतमत के आंकड़े से एक सीट कम है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा किसी पार्टी को साथ लेकर सरकार बनाती है, या निर्दलीय को जोड़कर सत्ता में वापसी करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here