एक तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘बेटी बचाओ’ का नारा बुलंद करते हैं तो दूसरी तरफ़ उनकी पार्टी के नेता ही बेटियों के लिए ख़तरा बनते जा रहे हैं। अब पणजी के BJP विधायक अतानासियो मोनसेरेट ‘बाबुश’ के खिलाफ़ बलात्कार के एक मामले में गोवा की एक अदालत ने आरोप तय किए हैं।

गुरुवार को पणजी की सेशंस कोर्ट ने बीजेपी विधायक मोनसेरेट के खिलाफ 2016 में 16 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार के मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण एक्ट (POSCO) की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि गोवा की राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी विधायक पर POSCO के तहत केस दर्ज किया गया है।

बीजेपी विधायक को अब 17 अक्तूबर से ट्रायल का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले मॉन्सरेट ने अदालत से अपने ऊपर लगे आरोपों को हटाकर इस ममाले को खारिज करने की अपील की थी लेकिन उनके अनुरोध को अदालत ने खारिज कर दिया था।

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता का कहना है कि 2016 में आरोपी मॉन्सरेट ने उसे 50 लाख रुपये में खरीदा था। उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। लड़की ने कहा था कि उसकी मां ने उसे आरोपी को बेच दिया था।

इस आरोप के बाद अटानासियो मोनसेरेट ने क्राइम ब्रान्च के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद उन्हें आठ रातें जेल में बितानी पड़ी थीं। हालांकि आठ दिन बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। मॉन्सरेट ने अपने बचाव में कहा था कि गोवा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें निशाना बनाया गया। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

अतानासियो मोनसेरेट बीजेपी में शामिल होने से पहले कांग्रेस के सदस्य थे। उन्होंने इसी साल जुलाई में कांग्रेस विधायकों के उस समूह का नेतृत्व किया जो भाजपा में शामिल हो गया। बीती मई में पणजी के लिए हुए उपचुनाव में मॉन्सरेट जो उस समय कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे, उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थ कुनकोलियंकर को हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here