आनंदीबेन पटेल भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और गुजरात की सीएम रह चुकी हैं। लेकिन अब वो मध्यप्रदेश की राज्यपाल हैं। राज्यपाल संवैधानिक पद है। इस पद पर बैठा व्यक्ति भी अगर अपनी भूतपूर्व पार्टी के मोह से उबर न पाए तो वो उस पर बैठने के लायक नहीं होता।

हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये जानने से पहले देखिए आनंदीबेन पटेल का ये वायरल वीडियो, जिसमें राज्यपाल होने के बावजूद वो लोगों से कह रही हैं कि मोदी साहब पर ध्यान रखो!… पहले वीडियो देखिए-

देखा आपने। राज्यपाल महोदया, मध्यप्रदेश के ज़िला रीवा के गुढ़ में स्थापित हो रहे दुनिया के सबसे बड़े अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट को देखने के बाद आसपास के लोगों से बात कर रही हैं। कह रही हैं कि बहुत अच्छा प्रोजेक्ट चल रहा है इसका फ़ायदा आप सब लोगों को मिलेगा।

तभी वहाँ मौजूद एक शख़्स कहता है कि, आपसे मिलकर अच्छा लग रहा है। आप पधारी हैं, हम सब मिल रहे हैं। फिर ऐसा ही सहयोग बनता रहे।

इस पर मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन कहती हैं कि, ऐसा कई बार आएगा, मोदी साहब पर ध्यान रखो।

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने आनंदीबेन पटेल का इस्तीफ़ा माँगा है। कांग्रेस का कहना है कि, पटेल बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं।

कांग्रेस ने कहा है कि, अगर भाजपा कार्यकर्ता की तरह ही काम करना है तो, उन्हें राज्यपाल के संवैधानिक पद की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here