भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भी भारत पर एयर स्ट्राइक की कोशिश की गई थी। भारत ने दावा दिया था कि वायुसेना ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया।

लेकिन अब इस मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। अमेरिकी न्यूज़ पब्लिकेशन ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने एक रिपोर्ट में आनम अमेरिकी रक्षाधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि भारत का एफ-16 विमान मार गिराने का दावा गलत हो सकता है।

गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में पब्लिकेशन ने कहा है कि, “हालात की सीधी जानकारी रखने वाले अमेरिका दो वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने ‘फॉरेन पॉलिसी’ को बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की गिनती की, और कोई भी विमान गायब नहीं पाया गया…”

मोदी ने ‘पाकिस्तान डे’ की दी बधाई! पत्रकार बोले- लगता है ‘पुलवामा’ के घाव 5 हफ़्ते में ही भर गए

आपको याद होगा भारत ने दावा किया था कि 27 को हवाई संघर्ष में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्थमान से उस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया, जो भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था। इसी संघर्ष में अभिनंदन के विमान पर भी हमला हुआ और उन्हें विमान से इंजेक्ट करना पड़ा था।

भारत सरकार और वायु सेनी की तरफ से हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एफ-16 को मार गिराने की बात कही गई थी। सबूत के तौर पर भारतीय सेना ने AMRAAM मिसाइल के टुकड़े दिखाए थे, जिन्हें पाकिस्तानी एफ-16 विमान से दागा जाता है।

विंग कमांडर को वापस लाना नहीं चाहते थे मोदी! बोले- अभिनंदन की वापसी विपक्ष की साजिश थी

लेकिन अमेरिकी अधिकारियों भारत की बात पर संदेह जताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को घटना के बारे में गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं। पाकिस्तान में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा की गई गिनती में सभी विमान मौजूद पाए गए हैं।

चुनाव से ठीक पहले आयी यह रिपोर्ट सत्ताधारी बीजेपी के राष्ट्रवादी चुनाव कैंपेन का मजा किरकिरा कर सकती है। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी समेत अधिकतर बीजेपी नेता पाकिस्तान, सेना, पुलवामा, एयर स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर ही वोट मांग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार पुलवामा हमले और एयरस्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here