व्हाट्सएप ने एक सनसनीख़ेज़ खुलासा किया है। व्हाट्सएप ने दावा किया है कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल करके भारत के कई पत्रकारों और समाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी की गई।

इस ख़ुलासे के सामने आने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया है। विपक्षी नेताओं से लेकर पत्रकार और समाजिक कार्यकर्ता तक इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। अब गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी इसपर तीखी टिप्पणी की है।

उन्होंने ट्विटर के ज़रिए तंज़ कसते हुए लिखा, “ये मोटा भाई की सरकार है- जिन्होंने अपने साहब के लिए महिला आर्किटेक्ट की जासूसी की थी! इसपर कोई आश्चर्य नहीं”।

व्हाट्सएप का आरोप है कि इजरायली कंपनी एनएसओ ने फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म सर्विस के माध्यम से पत्रकारों और समाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी की है। एनएसओ पर स्पाईवेयर पेगासस के ज़रिए करीब 1,400 यूजर्स के निजी डाटा को चुराने का आरोप है। व्हाट्सएप ने हैकिंग की पुष्टि करते हुए इजरायली जासूसी कंपनी के खिलाफ़ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है।

बता दें कि पेगासस को एनएसओ ने सरकारों के लिए बनाया है। इसका इस्तेमाल कोई आम आदमी नहीं कर सकता। ऐसे में ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि इसे भारतीय पत्रकारों और समाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी करने के लिए किसने इस्तेमाल किया? सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि पत्रकारों और समाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी मई के महीने में की गई, जिस वक्त भारत में लोकसभा चुनाव हो रहे थे।

इजरायल के ज़रिए मोदी ने बहुतों की जासूसी की, लोगों की आजादी में ऐसी दखलंदाजी कभी नहीं हुईः संजय

जानकारी के मुताबिक, भारत में करीब दो दर्जन वकील, प्रोफेसर, दलित कार्यकर्ता और पत्रकारों से व्हाट्सएप ने संपर्क किया था और उन्हें जानकारी दी थी कि मई में दो हफ्ते तक उनके फोन अत्याधुनिक सर्विलांस में थे।

हालांकि व्हाट्सएप ने भारत में सर्विलांस पर रखे गए लोगों की पहचान और ‘सटीक संख्या’ की जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

क्या है पेगासस?

इजरायली कंपनी एनएसओ द्वारा डिज़ाइन किया गया स्पाईवेयर पेगासस सिर्फ व्हाट्सएप से ही नहीं बल्कि फेसबुक, गूगल ड्राइव और iCloud का डेटा भी ऐक्सेस कर सकता है। इसके बारे में बताया जाता है कि ये बेहद खतरनाक स्पाईवेयर है। अगर इससे आपका स्मार्टफोन एक बार प्रभावित हो गया तो ये आपकी पूरी ऑनलाइन हिस्ट्री निकाल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here