बिहार की सत्ताधारी पार्टी और भाजपा की सहयोगी दल जेडीयू ने नया प्रधानमंत्री उम्मीदवार के नाम सुझाव दिया है। नाम है नीतीश कुमार जो पिछली तीन बार से मुख्यमंत्री पद पर काबिज है अब उन्हीं की पार्टी के नेता ने उनके नाम की पेशकश की है। जेडीयू नेता ग़ुलाम रसूल बलियावी का कहना है कि चुनाव में अगर बहुमत नहीं मिलता है तो नीतीश कुमार को पीएम बनाना चाहिए।

दरअसल पिछले कई दिनों से ये चर्चा आम है की बीजेपी अपने दम पर बहुमत जुटाने में असफल हो सकती है। पहले बीजेपी नेता राम माधव ने बयान दिया की हमें वैसी रिकार्डेड जीत तो हासिल नहीं होगी जैसी हमें साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मिली थी। इसी के बाद से एनडीए सहयोगियों में हलचल तेज हो चली है। जेडीयू नेता ने कहा कि इस बार मोदी जी को बहुमत नहीं मिल रहा है, इसलिए नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करना चाहिए।

गौरतलब हो कि ग़ुलाम रसूल बलियावी वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। वह जेडीयू से राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं और इन्हें नीतीश कुमार का करीबी भी बताया जाता है। वहीं इससे पहले नीतीश कुमार से प्रधानमंत्री बनाने को लेकर सवाल किया गया था मगर उन्होंने इससे साफ़ इनकार कर दिया था।

बता दें कि अब दो चरणों के मतदान बचे है ऐसे में बहुमत ना मिलने पर एनडीए में अफरा तफरी बढ़ने की पूरी आशंका जताई जा रही है। नीतीश कुमार क्योंकि अनुभवी नेता है और बीजेपी से अपनी बात मनवा भी लेते है मगर प्रधानमंत्री पद की दौड़ में खुद को शामिल करने की कोशिश जेडीयू ने अपनी तरफ से तो कर दी है अब देखना ये है की एनडीए के बाकि सभी दल इसपर क्या कहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here