“मैं कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों से जानना चाहता हूं कि वे हमारे वीर जवानों का मनोबल तोड़ने में क्‍यों लगे हैं? वीर जवानों के बलिदान पर हम अब चुप नहीं रहेंगे। चुन-चुन कर हिसाब लेंगे”। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गांधी मैदान में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संकल्प रैली में कही।

उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा, “जब हमारी सेनाएं आतंक से लड़ाई में लगी हैं, वे क्‍या कर रहे हैं? देश की सक्षम सेनाएं आतंक को कुचलने में लगी हैं। ऐसे समय में विपक्षी दल क्या कर रहे हैं”?

पीएम मोदी भले ही बेहद आक्रमक अंदाज़ में यह सवाल विपक्षी दलों पर दाग रहे हों, लेकिन यही सवाल वह ख़ुद से और अपनी पार्टी से करना भूल गए।

PM मोदी ‘एयर स्ट्राइक’ का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए कर रहे हैंः पूर्व RAW चीफ़

अगर उन्होंने यही सवाल अपनी पार्टी से किया होता तो उन्हें इसका जवाब मिलता कि उनकी पार्टी भी सेना की कार्रवाई और सैनिकों की शहादत पर सिर्फ़ सियासत करने में जुटी है! उसे शहीदों के परिजनों की कोई फिक्र नहीं है! जिस पटना में बड़ी तादाद में भीड़ को जुटा कर एनडीए चुनावी रैली कर रही है, उसी पटना में पुलवामा में शहीद हुए संजय सिन्‍हा का घर है।

पीएम मोदी के पास विपक्षियों से यह सवाल करने का वक्त तो है कि वे क्या कर रहे हैं, लेकिन ख़ुद से यह पूछने का वक्त नहीं कि वह ख़ुद क्या कर रहे हैं। जब शहीद का परिवार शोक में है, ऐसे वक्त में वह शहीद के घर जाकर संवेदना व्यक्त करने के बजाए शहीद के नाम पर चुनावी रैली कर रहे हैं।

शहीद पिंटू सिंह को सलामी देने नहीं पहुँचा BJP का कोई नेता, मोदी ‘रैली’ में व्यस्त थे और मीडिया ‘मोदी-मोदी’ करने में

इसपर गुजरात के निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “NDA के नेता, कार्यकर्ता PM, CM और केन्द्रीय मंत्री सहित ‘पटना रैली’ में मौजूद थे लेकिन इनमें से किसी के पास बिहार के ही एक शहीद ‘पिंटू सिंह’ को श्रद्धांजलि देने का वक़्त नहीं था। श्रद्धांजलि से ज्यादा जरूरी चुनावी रैली है क्योंकि इनकी राष्ट्रभक्ति केवल चुनाव और वोट तक सीमित है”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here