बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था।

अब खबर सामने आ रही है कि तकरीबन 28 दिन बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दी है। रिया चक्रवर्ती के अलावा दो और आरोपियों को जमानत दी गई है।

रिया चक्रवर्ती को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को सशर्त जमानत दी है कि उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। इसके साथ ही मुंबई से बाहर जाने के लिए उन्हें मंजूरी भी लेनी होगी।

इस मामले में इंडिया टीवी के पूर्व पत्रकार अजीत अंजुम ने सुशांत मामले में टीआरपी बटोरने के लिए रिया चक्रवर्ती को बदनाम करने पर गोदी मीडिया को लताड़ लगाई है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “Rhea Chakraborthy को मिली बेल। 28 दिन बाद एक लाख के निजी मुचलके पर ज़मानत पर बाहर। ये लड़की एजेंडा चलाने वाले शातिर सुपारीबाज़ एंकर, एडिटर, रिपोर्टर और चैनलों की मुहिम की शिकार हुई। हज़ार लानत उन सब पर, जिन्होंने खुदकुशी को कत्ल बनाने के लिए पत्रकारिता का कत्ल किया।”

गौरतलब है कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी ने सुशांत मामले में कोर्ट का फैसला आने से पहले ही इसे हत्या करार दे दिया था। सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर रिपब्लिक टीवी ने कई आरोप लगाए थे।

अर्नब गोस्वामी ने अपने शो में कई बार दावा किया कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, उसे सोची समझी साज़िश के तहत मारा गया। जिसके लिए उन्होंने रिया चक्रवर्ती को निशाना बनाया।

आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ रिपब्लिक टीवी की शर्मनाक पत्रकारिता के खिलाफ बॉलीवुड के कुछ सितारों ने आवाज़ भी उठाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here