झारखंड के सरायकेला में भीड़ द्वारा मुस्लिम युवक की हत्या के बाद अब महाराष्ट्र के ठाणे से हेट क्राइम का मामला सामने आया है। यहां ‘जय श्री राम’ का नारा न लगाने पर एक कैब ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा गया।

घटना 23 जून को तड़के तीन बजे की है। कैब ड्राइवर फैज़ल उस्मान खान सवारी लेकर दिवा पूर्व के आगासन रोड स्थित मानव कल्याण अस्पताल गए थे। फैज़ल लौटने के लिए सवारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। तभी अचानक उनकी कार बंद हो गई। वह कार स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे थे कि तभी स्कूटी सवार मंगेश चंद्रकांत मुंडे (30), अनिल राजाराम सूर्यवंशी (22) और जयदीप नारायण मुंडे (26) उनके पास आए।

उन्होंने सड़क पर कार खड़ी करने के बारे में पूछताछ की और उसका नाम पूछा। जैसे ही फैज़ल ने अपना नाम बताया, तीनों ने लात-घूसों से उसकी पिटाई शुरु कर दी। इतना ही नहीं आरोप है कि तीनों ने फैज़ल पर जबरन जय श्रीराम बोलने का दबाव भी बनाया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद फैज़ल मुंब्रा पुलिस थाने पहुंचे और तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि जिस वक्त उन्होंने ड्राइवर की पिटाई की थी उस वक्त वे नशे में थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 29 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

इस मामले को लेकर पत्रकार एवं लेखिका राणा अय्यूब ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “एक कैब ड्राइवर फैज़ल खान जिसे स्थानीय लोगों ने पीटा। जब उसने कहा ‘अल्लाह की खातिर, मुझे मत मारो, मुझे जाने दो’ तब उसे जय श्री राम का जाप करने के लिए मजबूर किया गया। यह उन उदारवादियों के लिए है जिन्होंने मोदी को एक और मौका देने के लिए कहा था”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here