onion potato
Onion Potato

‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार बीजेपी सरकार’ के नारे के साथ आई मोदी सरकार में प्याज 100 रुपये किलो बिकने के बाद अब आलू 40-50 रुपये किलो बिक रहा है।

अपने सभी निर्णयों को देशहित में बताने वाले पीएम नरेन्द्र मोदी के राज में अब सब्जियां भी कम खानी पड़ सकती है। क्योंकि आलू-प्याज वो सब्जियां हैं जो लगभग सभी सब्जियों में डाले जाते हैं। आलू-प्याज महंगा होने से आम लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है। जबकि अन्य सब्जियों की कीमतें भी दोगुनी हो गई हैं।

बता दें कि अभी हाल ही में दूध भी 3 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है। पिछले सप्ताह 30 रुपये किलो से कम कीमत में बिकने वाला आलू अचानक 40-50 रुपये प्रति किलो बिकने लगा। प्याज पहले से ही आम और गरीब लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है। अभी तक आलू की नई फसल भी तैयार नहीं हुई है ऐसे में आलू के दाम और भी बढ़ सकते हैं।

सब्जियों में पहले प्याज की कीमतों की मार थी तो लोगों ने प्याज के बगैर ही सब्जियाँ खाना शुरू दिया। लेकिन अब तो आलू के साथ सभी सब्जियां महंगी हो गई हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल सब्जियों की कीमत में 50 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है। महंगाई से लोगों का दिल दिमाग दोनों चकरा गया है।

देश में इतनी भयानक महंगाई होने के बाद भी मोदी सरकार महंगाई पर बहस करने के बजाय देश को हिन्दू-मुस्लिम, पाकिस्तान, 370 के जाल में फंसाए हुए है। इसमें मीडिया भी मोदी सरकार का जी जान से साथ दे रहा है।

इसी पर पत्रकार विनोद कापड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा- आलू-प्याज़ की जगह हिंदू मुसलमान ने ली है मिलिंद। आलू प्याज़ महँगा हो गया है , इंसान सस्ता हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here