kanhaiya kumar
Kanhaiya Kumar

जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और वामपंथी नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के काफिले पर बिहार (Bihar) में एक बार फिर पथराव की ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हमले में कन्हैया कुमार को तो चोट नहीं आई है, लेकिन उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। इससे पहले छपरा में उनके काफिले पर पथराव किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, कन्हैया कुमार सुपौल (Supaul) में नागरिकता कानून और एनआरसी (CAA, NRC) के खिलाफ रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। यहां सभा को संबोधित करने के बाद कन्हैया लौट रहे थे।

इसी दौरान डीएम आवास से कुछ ही दूरी पर भीड़भाड़ वाले बाजार में उनपर हमला कर दिया गया। हमले में उनके वाहन के ड्राइवर एजाज का सिर फट गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि कन्हैया इस हमले में बाल-बाल बच गए, उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

सपना चौधरी की हुई फज़ीहत! रैली में पूछा- इसबार आप किसे वोट देंगे? लोगों ने कहा- केजरीवाल को

अभी ये नहीं पता चल सका है कि हमला करने वाले किस पार्टी या संगठन से जुड़े हुए थे। पुलिस कह रही है कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले 2 फरवरी को बिहार के छपरा में भी कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव हुआ था। वे सभा में भाग लेने जा रहे थे कि कोपा बाजार के पास 20 से 25 की संख्या में लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here