विपक्ष का महामंचः कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी की अगुवाई में पीएम मोदी और उनकी सरकार के फैलाए- साम्प्रदायिकता, अन्याय, अत्याचार, ग़रीबी, बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ पूरा विपक्ष एकजुट हुआ है। भीड़ ऐसी है कि देखने वाले देखते रह जाएँ।

इस रैली में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्लाह, फ़ारूक़ अब्दुल्ला, शरद पवार, बीजेपी के शत्रुध्न सिंह, बीजेपी के बाग़ी अरुण शौरी, यशवंत सिंहा, शरद यादव एचडीकुमार स्वामी, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा और कांग्रेस के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं।

बेताहाशा भीड़ वाली इस रैली में बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर ज़ोरदार हमला करते हुए कहा कि, मोदी अमित शाह जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं।

केजरीवाल का बड़ा हमला, कहा- मोदी-शाह देश के लिए ख़तरा हैं, दोबारा जीत गए तो संविधान बदलकर चुनाव कराना ही बंद कर देंगे

केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा- देश बर्बाद हो रहा है। दलित मारे जा रहे हैं। मुसलमानों पर ज़ुल्म हो रहा है। मोदी जी ने वो कर दिखाया है जो पाकिस्तान का सपना था। यानी हिंदुस्तान को बाँटना। मोदी जी ने देश को हिंदू-मुस्लिम में बाँट दिया है। एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा दिय

देश को बचाने के लिए सबके एकजुट होना वक़्त की माँग है। अगर बीजेपी दोबारा 2019 में जीतकर आ जाएगी तो वो चुनावों से छुटकारा पाने के लिए संविधान में बदलाव करेगी

ममता की रैली में BJP के पूर्व मंत्री अरुण शौरी बोले- राफेल जैसा घोटाला 70 साल में कभी नहीं हुआ

केजरीवाल ने कहा, बीजेपी हिटलर की तरह है। अगर 2019 में उसकी सत्ता में वापसी होती है। तो वो हिटलर की ही राह पर चलकर संविधान में बदलाव करेगी जिससे चुनाव की परम्परा देश में ख़त्म हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here