पीएम मोदी ने आज यूपी के सीतापुर की जनसभा में खुद को अति पिछड़ा बताया है। उन्होंने कहा ‘मेरी जाति तो इतनी छोटी है गाँव में एक आद घर भी नहीं होता है। मैं तो पिछड़ा नहीं अति पिछड़ा में पैदा हुआ हूँ, आप मेरे मुंह से बुलवा रही हो इसलिए बोल रहा हूँ। जब मेरा देश पिछड़ा है तो अगड़ा क्या होता है। मुझे तो पुरे देश को अगड़ा बनाना है।’

मोदी ने नामांकन रैली में उड़ाए 1 करोड़ 27 लाख! क्या चुनाव आयोग उनका नामांकन रद्द करेगा?

पीएम मोदी के इस बयान पर फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान ने सोशल मीडिया पर लिखा- मोदी जी देश के ऐसे अकेले अति पिछड़े हैं, जिनके दोस्त अम्बानी और अड़ानी हैं! महेंगे कपड़े पहनते हैं! राजाओं की तरह रहते हैं! और हर महीने विदेश यात्रा पर जाते हैं।

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा था। जब मायावती जी का अपमान हुआ: आप ख़ामोश जब मुख्य बोले संविधान न होता तो मैं भैंस चराता: आप ख़ामोश।

जब महागठबंधन को कीड़े-मकौड़े कहा गया: आप ख़ामोश, मैं हमेशा धर्म,जाति और वर्ग से परे बात करता आया हूँ। ये लड़ाई उनके ख़िलाफ़ है जो आज भी इन मुद्दों पर राजनीति करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here