
देश में जैसे ही चुनाव करीब आने लगते है वैसे ही राजनैतिक दलों में तीखी बयानबाजियों का दौर शुरू हो जाता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद मलिक्कार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलेर से की है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के साथ वही सब करना चाहते है जो तानाशाह हिटलर ने जर्मनी के साथ किया था।
दरअसल मलिक्कार्जुन खड़गे महराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कांग्रेस के एक कार्यक्रम ‘सविधान बचाओ परिषद्’ में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में स्थिति बिगड़ती जा रही है मगर कांग्रेस पार्टी संघ और बीजेपी के हाथों संविधान को नष्ट करने नहीं देगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जैसे अन्य संस्थानों को बर्बाद किया जा रहा है हम वैसा सविंधान के साथ नहीं होने देंगें।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि संविधान किसी ख़ास जाति, धर्म या समुदाय से नहीं बल्कि सबको बराबरी से रहने का हक देता है। मोदी सरकार अपने चार सालों में चार कदम भी सही से नहीं चल पाई है।
खडगे बोले- मोदी देश में तानाशाही लाना चाहते हैं, वो चाहते हैं कि भारत भी एडोल्फ हिटलर के जर्मनी जैसा हो जाए।
वहीं कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से पलटवार करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि- खड़गे साहब पीएम मोदी को हिटलर कह रहे हैं, ये कांग्रेस की हताशा है।
आप लोग मर्यादा खो रहे हैं। रविशंकर बोले कि मोदी जी नहीं बल्कि इंदिरा जी ने हिटलर की तरह काम किया था, उन्होंने देश में इमरजेंसी लगाई।