सोमवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष से उपर के सभी नागरिकों के लिए फ्री कोरोना वैक्सीन की घोषणा की। प्रधानमंत्री की इस घोषणा पर देश से अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

अपने राजनीतिक कार्टूनों के लिए चर्चित जानेमाने कार्टूनिस्ट मंजुल ने अपने कार्टून के माध्यम से प्रधानमंत्री की इस घोषणा पर कटाक्ष किया।

मंजुल ने अपने कार्टून के माध्यम से जाहिर किया कि जब देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरु हुई, कोरोना के मामले बढ़ने लगें, कोरोना चरम पर पहुंच गया तो प्रधानमंत्री कहीं छुपे हुए थे, जैसे ही कोरोना संकट कम होने लगा… वो तुरंत बाहर निकलें और भाषण सुनाना प्रांरभ कर दिए।

मंजुल ने कार्टून के जरिए देश की भावनाओं को व्यक्त किया है। जिस वक्त देश को प्रधानमंत्री की सबसे ज्यादा जरुरत थी।

जब अस्पतालों में बेड नहीं थे, जब ऑक्सीजन की किल्लत से लोग तड़प तड़प कर मर रहे थे, तब वो अदृश्य थे। बीमारी और कुव्यवस्था से जूझ रही जनता अपने प्रधानमंत्री की तलाश कर रही थी, तब प्रधानमंत्री गायब थे।

बंगाल चुनाव के बाद प्रधानमंत्री सिर्फ ट्वीटर पर दिख रहे थे।अब जब कोरोना के केस घट चुके हैं तब प्रधानमंत्री पुनः जनता का पेट अपने भाषण से भरने की कोशिश कर रहे हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जनता भगवान भरोसे हो चुकी थी। ऑक्सीजन से लेकर जरुरी दवाओं के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री कोई ठोस एक्शन लेते हुए दिखाई नहीं दिए।

देश निराशा के गर्त मे जा रहा था, ऐसे वक्त में प्रधानमंत्री को देश के साथ खड़ा होना चाहिए था कि लेकिन वो अज्ञातवास में चले गए थे।

मालूम हो कि कार्टूनिस्ट मंजुल के राजनीतिक कटाक्ष भरे कार्टूनों से केंद्र की मोदी सरकार को बड़ा डर लगता है।

केंद्र सरकार ने अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर को शिकायत सौंपते हुए कहा था कि कार्टूनिस्ट मंजुल के कार्टून भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं।

इस पर देश भर के कार्टूनिस्टों ने केंद्र सरकार के इस शिकायत की निंदा करते हुए कहा था कि हम कार्टूनिस्ट हैं और हम हमेशा विपक्ष के साथ ही रहते हैं। कल को जब आप विपक्ष में होंगे तो आपको भी हमारी जरुरत पड़ेगी।

मोदी सरकार द्वारा अपने खिलाफ भेजे गए ईमेल को ट्वीट करते हुए लिखा था जय हो मोदी जी की… अर सरकार मुझे बता देती कि उन्हें किस कार्टून या ट्वीट से समस्या है तो बेहतर होता !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here