
जब यूपी के बुलंदशहर को उग्र भीड़ जला रही थी। जब कथित गो-रक्षक पुलिसकर्मी को अपना शिकार बना रहे थे। तब भारत का गोदी मीडिया हर रोज की तरह हिंदू-मुस्लिम डिबेट कर रहा था। मीडिया असली हिंदू और नकली हिंदू का फर्क बता रहा था।
इसमें कोई संदेह नहीं कि इस तरह के डिबेट शो खास राजनीतिक पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए किया जाता है। लेकिन इस कम्युनल राजनीति और गोदी पत्रकारिता का भुगतान देश की आम जनता को करना पड़ रहा है। क्या बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या नेताओं के नफरती भाषण और गोदी मीडिया की दंगाई पत्रकारिता का नतीजा नहीं है?
इंस्पेक्टर सुबोध की बहन का आरोप- अखलाक केस में जांच अधिकारी था मेरा भाई, इसलिए उसे साज़िश के तहत मार दिया गया
3 दिसंबर की शाम जब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या की जा चुकी थी, तब मीडिया इन मुद्दों पर डिबेट कर रहा था।
– चुनाव प्रचार में अब तेरा मेरा हिंदुत्व या राजनीति की पर्सनल फाइट?
चुनाव प्रचार में अब तेरा मेरा हिंदुत्व या राजनीति की पर्सनल फाइट?
देखिए #Khabardar
अन्य वीडियो: https://t.co/0lHmKyYioS pic.twitter.com/n3TlEqeG6r— आज तक (@aajtak) December 3, 2018
– राजस्थान विधानसभा चुनाव: ‘हिंदुत्व ज्ञान’ से जीतेंगे चुनावी घमासान?
राजस्थान विधानसभा चुनाव: 'हिंदुत्व ज्ञान' से जीतेंगे चुनावी घमासान?
देखिए टोंक से #HallaBol @Charanssapra @syedzafarBJP
पूरा कार्यक्रम: https://t.co/nvBJDI544F pic.twitter.com/2DxzP7ByGe— आज तक (@aajtak) December 3, 2018
– योगी माँगें ओवैसी मुक्त भारत!
#BiggestDebate Tonight #YogiVsOwaisiBrothers
ओवैसी ब्रदर्स का 'चाय वाला' वार
चुनाव में फिर चाय-चाय!
योगी माँगें ओवैसी मुक्त भारत! #AarPaar शाम 6.57 बजे pic.twitter.com/tZYoqHL3Ay— AMISH DEVGAN (@AMISHDEVGAN) December 3, 2018
– मोदी-योगी को धमकाएंगे, मुस्लिमों का वोट पाएंगे ?
…अब मुल्क पर महाभारत ?
सत्ता के सेमीफ़ाइनल में योगी Vs भाई-भाई ?
मोदी-योगी को धमकाएंगे, मुस्लिमों का वोट पाएंगे ?
वोट के लिए अब 'जनेऊधारी' Vs 'म्लेच्छ' ?#TaalThokKe 5 PM सिर्फ @ZeeNews पर @AmanChopra_ के साथ#MulkParMahabharat पर ट्वीट कर दें अपनी राय pic.twitter.com/eWZUn55bPP
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) December 3, 2018
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूज़र ने लिखा इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या में गोदी मीडिया भी बराबर का शरीक है।
एक और यूज़र ने सीएम योगी को नसीहत देते हुए लिखा योगी जी शहीद SHO सुबोध सिंह का नाम बदलकर सुहेब अहमद रख दो मामला खत्म।