अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर दलाली मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अहमद पटेल का नाम लेने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं को बड़ी सख्त लहजे में चेतावनी दी है।

उन्होंने पीएम व बीजेपी नेताओं पर बिना किसी सबूत नाम बदनाम करने का आरोप लगाया है।

अहमद पटेल ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं को सावधान करते हुए ट्वीट किया है, “ चौकीदार और उनके शागिर्दो ने बिना किसी सबूत ग़लत जगह हाथ डाला है। नोटबंदी और Rafale के दलाल अब बच नहीं पाएँगे। जनता सबक़ सिखा के रहेगी। वैसे यह कहावत आपने सुनी ही होगी कि एक चोर को हर कोई चोर ही नजर आता हैं! ”

क्रिश्चियन मिशेल ने क्या कहा ?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगस्टा वैस्टलैंड घोटाले में गुरुवार को पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत में दाखिल पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है जिसमें उसने बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल द्वारा ‘एपी’ की पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के रूप में करने का दावा किया है।

इसी आरोपपत्र में मामले के एक अन्य आरोपित राजीव सक्सेना ने भी ईडी को ‘एपी’ का मतलब अहमद पटेल बताया है।

वहीं इस मामले में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने शुक्रवार को ईडी के बयान के ठीक उलट कोर्ट में यह कहा कि उसने अपने बयान में किसी अहमद पटेल या किसी का नाम नहीं लिया है जबकि ईडी ने बिना मुझे बताए ही पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मेरे बयान को मीडिया को दिया है। जिसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं पर आरोप लगने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here