कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया है। सरकार की अपनी नाकामियों की वजह से सभी देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं। नतीजा ये हो रहा है कि डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के पास पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यही PPE तक नहीं उपलब्ध है। PPE की स्थिति भारत में चिंताजनक है। फिर भी केंद्र सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं रोजाना सैकड़ों लोग मर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को PPE किट सही समय और सही मात्रा में नहीं उपलब्ध करा पाने की वजह से वहां की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने माफी मांगी है। प्रीति पटेल ने शनिवार को कहा कि, अगर फ्रंटलाइन पर खड़े मेडिकल स्टाफ को ये महसूस हुआ है कि उनके पास पर्याप्त PPE नहीं है तो मैं इसके लिए शर्मिंदा हूँ।

ब्रिटेन में डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ लगातार इस बात की शिकायत कर रहे हैं किवे कोरोना मरीजों का ईलाज कर रहे हैं लेकिन उनके पास PPE सूट, मास्क और उन्नत किस्म के दस्तानों की भारी कमी है। जब एक पत्रकार ने प्रीति पटेल से पूछा कि क्या आप इन सभी चीजों के लिए माफी मांगेगी?

तो इसपर प्रीति ने कहा, “मैं माफी मांगती हूँ अगर लोगों को लगता है कि मैं नाकाम रही हूं। इससे बचा नहीं जा सकता था, PPE सूट की डिमांड और इसे पाने के लिए हर तरफ से दबाव है, ये आगे और बढ़ने वाला है।”

बता दें कि भारत मे PPE सूट, उन्नत दस्तानों की बेहद खराब है। लेकिन क्या भारत के गृहमंत्री अमित शाह या स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन मेडिकल स्टाफ को मेडिकल किट ना दे पाने की स्थिति में उनसे माफी मानेंगे? जबकि कई राज्यों के डॉक्टर्स और मेडिकल कॉलेज मोदी सरकार को लिख चुके हैं कि उन्हें PPE किट और N95 मास्क दिए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here